Samsung Galaxy XCover 7: मिलिट्री ग्रेड फीचर्स के साथ पेश है, Samsung का मजबूत स्मार्टफोन

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Samsung Galaxy XCover 7

Samsung Galaxy XCover 7: भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन अपने खूबसूरत, स्टाइलिश और अपग्रेड फीचर्स के लिए मशहूर है। कंपनी अपने नए-नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करती रहती है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर आई है कि, कंपनी ने अपना नया Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन के फीचर्स और लीक्स को साझा किया है।

इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कौन सी भी घोषणा नहीं की है। लेकिन इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत सी बातें सामने आई है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, सैमसंग का यह स्मार्टफोन बेहद ही खूबसूरत और फीचर से भरा होगा। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के लीक्स स्पेसिफिकेशंस और अधिक जानकारी के बारे में।

Samsung Galaxy XCover 7
Samsung Galaxy XCover 7

Samsung Galaxy XCover 7 Specifications

Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की, सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, इस स्मार्टफोन में काफी अपग्रेड फीचर्स मिलने वाले है। साथ ही यह स्मार्टफोन दिखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश होने वाला है। इस स्मार्टफोन मैं मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए जानकारी जानने की कोशिश करते है।

General Specifications
Operating SystemAndroid v14
ThicknessGood, 10.2 mm
WeightThick, 240 g
SecuritySide Fingerprint Sensor
Display6.6 inch, LCD Screen
ResolutionSmall, 1080 x 2408 pixels
Pixel DensityGood, 400 ppi
Glass ProtectionAverage, Corning Gorilla Glass Victus Plus
NotchWater Drop Notch Display
Rear Camera50 MP Rear Camera
Video RecordingAverage, 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera5 MP Front Camera
ChipsetMediatek Dimensity 6100 Plus
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAMSlow, 6 GB
Inbuilt MemorySmall, 128 GB
Memory Card SlotAverage, Dedicated, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
Battery CapacitySmall, 4050 mAh Removable Battery
Charging Technology15W Fast Charging

Samsung Galaxy XCover 7 Display

Samsung Galaxy XCover 7
Samsung Galaxy XCover 7

Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो, बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.6 inch का LCD Screen डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 x 2408 pixels और पिक्सल डेंसिटी 400 ppi होगी। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass Victus Plus से होगा। बताया जा रहा है, इस स्मार्टफोन में Water Drop Notch Display मिल सकता है।

Samsung Galaxy XCover 7 Camera

Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करें तो, सोशल मीडिया रिपोर्ट लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 50 MP का Rear Camera मिल सकता है। मिलने वाले इस कैमरा की मदद से आप 1080p @ 30 fps FHD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकोगे। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन मे 5 MP का Front Camera मिलने वाला है।

Samsung Galaxy XCover 7 Processor

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में, Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ 2.2 GHz, Octa Core का प्रोसेसर मिल सकता है।

Samsung Galaxy XCover 7 Battery

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन में 4050 mAh पावर की Removable Battery मिल सकती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 15W Fast Charging सपोर्ट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy XCover 7 Price

सैमसंग के स्टाइलिश और खूबसूरत स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो, यह स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत में मिलने वाला है। बताया जा रहा है, इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 400 यूरो यानी (करीबन 36759/- रुपए) तक हो सकती है। इसकी सही कीमत यह स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।

Samsung Galaxy XCover 7 Release Date

इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की, सैमसंग कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बारे में आधिकारिक तौर पर कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, जल्द ही यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment