आईफोन की तरह दिखता है यह रियलमी का Realme 9i 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी है कमाल के, इतनी है कीमत

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Realme 9i 5G

आईफोन की तरह दिखता है यह रियलमी का Realme 9i 5G स्मार्टफोन, फीचर्स भी है कमाल के, इतनी है कीमत। अगर आपको भी आईफोन को टक्कर देने वाला स्मार्टफोन खरीदना है, तो यह लेख आपके लिए है। आपको बता दे की 108 मेगापिक्सल कैमरे की क्वालिटी के साथ स्मार्टफोन में आपको आईफोन की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन मिलने वाला है। साथ ही स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में।

Realme 9i 5G
Realme 9i 5G

Realme 9i 5G Specifications

Realme 9i 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बड़ी तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। साथ ही स्मार्टफोन की ऑपरेटिंग सिस्टम Android v12, upgradable to v14 के साथ होने वाली है। स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए पूरी जानकारी लेने की कोशिश करेंगे।

FeatureSpecification
General
Operating SystemAndroid v12, upgradable to v14
Thickness8.1 mm
Weight187 g
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
Screen Size6.6 inches
Panel TypeIPS LCD
Resolution1080 x 2408 pixels
Pixel Density400 ppi
Brightness400 nits
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Camera
Rear Cameras50 MP (main) + 2 MP (depth) + 2 MP (macro)
Video Recording1080p FHD
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 810 5G
ProcessorOcta-core, 2.4 GHz
RAM4 GB + 4 GB virtual RAM
Internal Memory64 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
Wi-FiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging18W

Realme 9i 5G Display

Realme 9i 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है। जिसका साइज 6.6 inches होने वाला है। मिलने वाले इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2408 pixels होने वाला है। साथ ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz होने वाला है।

READ MORE – OnePlus Ace 3 Pro आते ही मचाएगा धूम, मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप और 100w का फास्ट चार्जिंग सप्पोर्ट

Realme 9i 5G Processor

Realme 9i 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको बढ़िया क्वालिटी का प्रोसेसर मिलने वाला है। आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 810 5G चिपसेट के साथ Octa-core, 2.4 GHz का प्रोसेसर मिलने वाला है। स्मार्टफोन में आपको 4 GB + 4 GB virtual RAM मिलने वाली है। और इसका इंटरनल स्टोरेज 64 GB होने वाला है।

Realme 9i 5G Camera

Realme 9i 5G स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करें तो आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको बढ़िया क्वालिटी के कैमरे मिलने वाले हैं। आपको बता दे की मिलने वाले इस कैमरा में 50 MP (main) + 2 MP (depth) + 2 MP (macro) आपको रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

Realme 9i 5G Camera
Realme 9i 5G Camera

मिलने वाले इस कैमरा की मदद से आप 1080p FHD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। साथ ही आपको बता दे की स्मार्टफोन के आगे की तरफ मतलब फ्रंट कैमरा 8 MP का मिलने वाला है, जिसकी मदद से आप अच्छी तरह की वीडियो कॉलिंग और सेल्फिज खींच सकते हो।

Realme 9i 5G Battery

Realme 9i 5G स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात करें तो आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको बढ़िया क्वालिटी की तगड़ी बैटरी इस्तेमाल की गई है। आपको बता दे की स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh वाली तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। जिसकी मदद से आप दिन भर बेफिक्र होक इस फोन को इस्तेमाल कर सकते हो। मिलने वाले इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

READ MORE – Motorola Edge 50 Pro: 125W Quick Charging और 50W Wireless Charging के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और किमत

Realme 9i 5G Price

Realme 9i 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे की, यह स्मार्टफोन आपके बजट में होने वाला है। ऊपर दिए गए हुए सभी जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत मात्र 14999 रुपए होने वाली है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन खरीदने टाइम आपको इस पर और भी छूट मिल सकती है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment