Oppo A59 5G: आ गया कम कीमत और ज्यादा फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, जाने कितनी होगी कीमत

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Oppo A59 5G

Oppo A59 5G: बढ़ती आधुनिकता टेक्नोलॉजी के कारण स्मार्टफोन की दुनिया में 5G स्मार्टफोन ने अपना कब्जा मार्केट में बनाए रखा है। अब सभी लोगों की पसंद 5G स्मार्टफोन हो गई है। इसमें मिलने वाला स्पीड लोगों का दिल जीत रहा है। भारतीय बाजार में 5G मोबाइल के मुकाबले मे ओप्पो कंपनी ने अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Oppo A59 5G बताया जा रहा है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 15000 रुपए से कम कीमत में मिल रहा है। तकनीकी तौर पर इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स भी ऐड किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं, इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे मे।

Oppo A59 5G
Oppo A59 5G

Oppo A59 5G Specifications

ओप्पो का यह नया Oppo A59 5G स्मार्टफोन का मॉडल काफी खास और दमदार होने वाला है। इस स्मार्टफोन में सभी नए अपडेशन किए गए हैं। इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप, डिस्प्ले, और परफॉर्मेंस करने वाला प्रोसेसर भी देखने को मिलता है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते दामों में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो, तो ओप्पो का यह स्मार्टफोन आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबलेट्स के जरिए पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते है।

Oppo A59 5G Display

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.56 inch का IPS Screen डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 pixels होने वाला है।

Display Specifications
Screen Size6.56 inch, IPS Screen
ResolutionAverage 720 x 1612 pixels
Pixel DensityPoor, 269 ppi
Color GamutVivid Mode: 96% NTSC, Gentle Mode: 72% NTSC
Pixel ArrangementReal RGB
Contrast Ratio1500:1 (Typ)
BrightnessSunshine Screen, Brightness: 580 cd/
Refresh Rate90 Hz
Display TypePunch Hole Display

Oppo A59 5G Processor

ओप्पो के इस स्मार्टफोन मे Mediatek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ 2.2 GHz, Octa Core का तगड़ा प्रोसेसर भी मिलने वाला है। इसकी स्टोरेज के लिए आप मेमोरी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ा सकते है।

Technical Specifications
ChipsetMediatek Dimensity 6020
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAMAverage, 4 GB
Inbuilt MemorySmall, 128 GB
Memory Card SlotAverage, Dedicated, up to 1 TB

Oppo A59 5G Camera

ओप्पो कंपनी के इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 13 MP + 2 MP Dual Rear Camera शामिल है। जिसकी मदद से 1080p @ 30 fps FHD आप क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी वीडियो कॉल्स कर सकते हो।

Oppo A59 5G
Oppo A59 5G
Camera Specifications
Rear Camera13 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Video RecordingAverage, 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP Front Camera
SensorAverage, Samsung S5K3L66

Oppo A59 5G Battery

ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की तगड़ी बैटरी मिल रही है। जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 33W SuperVOOC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Battery Specifications
Battery Capacity5000 mAh
Charging TechnologyAverage, 33W SuperVOOC

Oppo A59 5G Price

Oppo A59 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट मिल रहे है। जिसमें 4GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

4GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14999 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रुपए है।

ओप्पो के इस शानदार Oppo A59 5G स्मार्टफोन के खास फीचर्स के बारे में हमने ऊपर पूरी जानकारी जान ली है। यह स्मार्टफोन 25 दिसंबर से ही अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किए गए हैं। उपलब्ध किए गए स्मार्टफोन पर आपको अलग-अलग ऑफर्स भी मिल सकते है। जिसमें आप अगर बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हो तो आपको ₹1000 से ₹2000 तक का ऑफर डिस्काउंट भी मिल सकता है।

यह भी पढ़िए –

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

1 thought on “Oppo A59 5G: आ गया कम कीमत और ज्यादा फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, जाने कितनी होगी कीमत”

Leave a Comment