Motorola Edge 50 Fusion: बडे बडे ब्रांड की टेंशन बढाने 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का यह फोन, जाने पूरी डिटेल

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion: मोटरोला का यह स्मार्टफोन बड़े-बड़े ब्रांड की टेंशन बढ़ने के लिए मार्केट में 12GB की रैम के साथ मार्केट में तहलका मचाने के लिए आ रहा है। इस स्मार्टफोन में कई सारे बढ़िया फीचर्स मिलने वाले हैं। जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के वेबसाइट पर लॉन्च होने वाला है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस, स्मार्टफोन का कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी, स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट और इसकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

Motorola Edge 50 Fusion
Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Specifications

मोटरोला के इस स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी के स्पेसिफिकेशंस मिलने वाले हैं। जिसमें आपको बता दे की 50 MP + 13 MP Dual with OIS फोटोग्राफी वाला कैमरा मिलने वाला है। स्मार्टफोन में बड़ी तगड़ी बैटरी इस्तेमाल होने वाली है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.8 mm
Weight174.9 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67 inch, pOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density (PPI)395
Color Gamut100% DCI P3
Peak Brightness1600 nits (1200 HBM nits)
Display ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Camera (Rear)50 MP + 13 MP Dual with OIS
Video Recording (Rear)4K @ 30 fps UHD
Camera (Front)32 MP
Front Camera SensorSony Lytia 700C
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen2
Processor2.4 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery Capacity5000 mAh
Charging68W TurboPower
Reverse ChargingSupported

Motorola Edge 50 Fusion की बड़ी स्क्रीन

मोटरोला के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में 6.67 inch की pOLED Screen मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि मिलने वाली इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 395PPI वाली है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels का देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़े – 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्लेवाला Camon 30 Premier 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, कैमरा में मिलेगी शानदार लेंस

इस स्मार्टफोन में फोन को अनलॉक करने के लिए मिलने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में मिलने वाला है। मिलने वाले इस बड़े डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz का होने वाला है।

Motorola Edge 50 Fusion Display
Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion का तगडासा प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो, बताया जा रहा है, इस आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट के साथ, 2.4 GHz, Octa Core का तगड़ा प्रोसेसर इस्तेमाल होने वाला है। यह स्मार्टफोन Android v14 मैं ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Motorola Edge 50 Fusion का फोटोग्राफीवाला कैमरा

मोटरोला के Edge 50 Fusion स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी वाला ड्यूल रिवर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन में 50 MP + 13 MP Dual with OIS जैसा रियर कैमरा मिलने वाला है। जिसकी मदद से आप 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो।

इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि मिलने वाले इस फ्रंट कैमरा में Sony Lytia 700C जैसे लेंस का इस्तेमाल होने वाला है। जिसकी वजह से आप एचडी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी खींच सकते हो।

Motorola Edge 50 Fusion Camera
Motorola Edge 50 Fusion Camera

Motorola Edge 50 Fusion की दिनभर बड़ी बैटरी

मोटरोला Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन में बड़े क्वालिटी की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। सोशल मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पावर वाली तगड़ी बैटरी मिलेगी। मिलने वाली इस बड़ी तगड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से, 68W का TurboPower सपोर्ट भी मिलने वाला है।

Motorola Edge 50 Fusion Launch Date In India

मोटरोला के इस 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में बात की जाए तो, बताया जा रहा है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन इंडिया में लांच होने वाला है। सैमसंग को पसंद करने वाले इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहने वाले ग्राहक इस स्मार्टफोन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – Moto G Stylus 5G हो गया लॉन्च, बजट मे होगी कीमत, सैमसंग S24 Ultra जैसे मिलेंगे फीचर्स

सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में स्टोरेज के दो वेरिएंट मिलने वाले हैं। जिसमें 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेजवाला स्मार्टफोन और 12 GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेजवाला स्मार्टफोन शामिल है। बताया जा रहा है, इस स्मार्टफोन का पहले सेल 22 मई के दिन ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर आयोजित होगा।

Motorola Edge 50 Fusion Price In India

मोटरोला के इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं। जिसमें 8GB RAM+128GB और 12 GB RAM+256GB शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये होनेवाली है। और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment