Innova का मार्किट उतारने आयी मारुतिकी Maruti Suzuki Brezza 2024 अच्छे माइलेजवाली कार

By Naresh Parve

Updated on:

Follow Us
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza: जैसे गाड़ी का मार्केट उतारने के लिए मारुति की Maruti Suzuki Brezza अच्छे माइलेज के साथ फिर से मार्केट में अपना तहलका मचाने आई है। आए दिन भारतीय बाजार में अपने खास फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के प्रति जिसमें 28 कि

लोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हुए ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। मारुति कंपनी की गाड़ियां माइलेज, परफॉर्मेंस, इंजन और फीचर्स की वजह से लोगों में काफी पसंद की जाती है।

Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza

मारुती Suzuki Brezza के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, यह गाड़ी भारतीय बाजार में अपने खास फीचर्स और 28 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ लोगों का दिल जीत रही है। तो चलिए इस गाड़ी के सभी स्पेसिफिकेशन जैसे की गाड़ी का इंजन, मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

Maruti Suzuki Brezza का दमदार इंजन

मारुती Suzuki Brezza गाड़ी में इस्तेमाल की गए इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, इस गाड़ी में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर का इंजन दिया गया है। मिलने वाले यह इंजन 102 पिएस का पावर और 137 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

यह गाड़ी मिलने वाले इस तगड़े इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शंस के साथ आती है।

Maruti Suzuki Brezza के सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza गाड़ी में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, आपके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग EBD के साथ ABS ISOFIX सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसा फीचर्स भी इसमें शामिल है।

Maruti Suzuki Brezza का शानदार माइलेज

Maruti Suzuki Brezza गाड़ी में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस्तेमाल किए गए हुए इस इंजन की वजह से यह गाड़ी शानदार माइलेज प्रदान करती है। इस गाड़ी के माइलेज के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, यह 28 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है। आपको बता दे कि यह गाड़ी अगर आप सीएनजी वेरिएंट के बारे में दावा करेगी तो, लगभग 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Brezza की कीमत

Maruti Suzuki Brezza गाड़ी के कीमत के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे कि भारतीय मार्केट में इस कर की रेंज मात्रा 8.34 लाख रुपए बताई जाती है। इस गाड़ी के टॉप वैरियंट अगर आप लेते हो तो इसकी रेंज करीबन 14.14 लख रुपए तक बताई जा रही है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment