Maruti Eeco 2024 : मारुती इको का यह डिजाइन ग्राहकोंको कर रहा है आकर्षित, मिल रही है इतने मे

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Maruti Eeco 2024

Maruti Eeco 2024: मारुति सुजुकी ने अपनी Eeco 7 सीटर Car वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च किया हुआ यह मॉडल अपनी सुरक्षा, फीचर्स और किफायती कीमत के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

Maruti Eeco 2024
Maruti Eeco 2024

Maruti Eeco 2024 New Model ने बिक्री का तोडा रिकॉर्ड

Maruti Eeco 2024 के मॉडल के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, कंपनी ने अपनी 7 सीटर गाड़ी को नए अपडेट्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की किफायती कीमत, फीचर्स और सुरक्षा के कारण ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। आपको बता देता हूं, की इस गाड़ी के लांचिंग के बाद इसकी बिक्री जबरदस्त देखने को मिली है। अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी ने अपने इस Maruti Eeco की 12060 यूनिट्स को बेचा है। जो की पिछले साल बेची हुई 10504 यूनिट्स से 15 परसेंट ज्यादा है।

यह भी पढ़े – Maruti Celerio 2024: कम बजट वालों के लिए नए अपडेट के साथ पेश है, मारुती की यह नई कार

Maruti Eeco 2024 Specifications

Maruti Eeco 2024 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे कि इस गाड़ी में काफी बढ़िया स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 80.76 PS की पावर और और 104.4 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस गाड़ी के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में नीचे दिए हुए टेबल के जरिए जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

ParameterSpecification
Engine TypeK12N
Alternate FuelPetrol
Max Torque95 Nm @ 3000 rpm
TransmissionManual – 5 Gears
Max Power71 bhp @ 6000 rpm
DrivetrainRWD
Emission StandardBS6 Phase 2
Engine1197 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC
Fuel TypeCNG

Maruti Eeco 2024 के फीचर्स

मारुती Eeco 2024 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, इस गाड़ी में स्लाइडिंग दरवाजे जिसमें चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स शामिल है। इस गाड़ी में रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसा फीचर्स भी देखने को मिलता है। मारुति के इस गाड़ी के सुरक्षा के बारे में देखा जाए तो, आपको बता दे की इसमें 2 एयरबैग दिए गए हैं।

Maruti Eeco 2024 का ताकदवार इंजन

Maruti Eeco 2024 का ताकदवार इंजन के बारे में देखा जाए तो, आपको बता दे कि इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 80.76 PS की पावर और और 104.4 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह गाड़ी पेट्रोल मोड पर 20kmpl का माइलेज देती है। वही सीएनजी मोड पर यह गाड़ी 27 km/kg का माइलेज देती है।

यह भी पढ़े – Mahindra Scorpio Unique Features: स्कॉर्पिओ गाडी मे मिल रहे यूनिक फीचर्स, कीमत भी बढ़िया

Maruti Eeco 2024 Mileage

Maruti Eeco 2024 के गाड़ी के माइलेज के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, गाड़ी में मिलने वाले पावरफुल इंजन की वजह से यह गाड़ी पेट्रोल मोड पर 20kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है। वहीं इसके सीएनजी मोड पर यह गाड़ी 27 km/kg माइलेज देती है।

Maruti Eeco 2024 Price

मारुती Eeco 2024 के कीमत के बारे में देखा जाए तो, आपको बता दे कि इस गाड़ी की कीमत 5.33 लाख रुपए से शुरू होती है। 7 सीटर गाड़ी के विकल्प में यह सबसे सस्ती कार साबित हो सकती है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment