Maruti Celerio 2024: कम बजट वालों के लिए नए अपडेट के साथ पेश है, मारुती की यह नई कार

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Maruti Celerio 2024

Maruti Celerio 2024: मारुति सुजुकी कंपनी अपने नए-नए अपडेट्स के साथ कारों को मार्केट में पेश करती है। कंपनी की सेल और सर्विसेज के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में मारुति सुजुकी ने अपना दबदबा बनाए रखा है। मारुति सुजुकी के गाड़ियों को पसंद करने का कारण, गाड़ियों का माइलेज और कम मेंटेनेंस है। है ज्यादातर लोग कम कीमत में अपने कार को मेंटेनेंस फ्री रखना चाहते हैं। ऐसे में ही कंपनी ने अपनी Maruti Celerio कार को पहले से ही लॉन्च किया हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस कार के 2024 का नया अपडेट।

Maruti Celerio 2024
Maruti Celerio 2024

Maruti Celerio 2024 Specifications

Maruti Celerio 2024 के गाड़ी में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, कंपनी दावा कर रही है कि गाड़ी के इंजन में काफी मात्रा में बेहतरीन सा बदलाव किया गया है। जिसके कारण गाड़ी की परफॉर्मेंस अच्छी होने वाली है। मारुति के इस गाड़ी में 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। मिलने वाले इस इंजन की वजह से यह कर ज्यादा शक्तिशाली है। गाड़ी में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में नीचे गए हुए टेबल के जरिए जानने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़े – Mahindra Scorpio Unique Features: स्कॉर्पिओ गाडी मे मिल रहे यूनिक फीचर्स, कीमत भी बढ़िया

FeatureSpecification
Engine TypeK10C
Driving Range832 Km
Max Torque89 Nm @ 3500 rpm
TransmissionAMT – 5 Gears, Manual Override
Mileage (ARAI)26 kmpl
Max Power66 bhp @ 5500 rpm
DrivetrainFWD
Emission StandardBS 6
Engine998 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Fuel TypePetrol

Maruti Celerio 2024 Launch Details

Maruti Celerio 2024 के लांचिंग के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, कंपनी ने Maruti Celerio यह मॉडल बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया है। लेकिन 2024 साल में इस गाड़ी में इंजन और गाड़ी की डिजाइन में कुछ बदलाव करके मार्केट में फिर से लांच कर रही है। कम कीमत में अच्छी माइलेज और शानदार फीचर्स जैसी कार खरीदने वालों को यह गाड़ी शानदार विकल्प साबित हो सकती है।

Maruti Celerio 2024 के शानदार फीचर्स

Maruti Celerio गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, इस कर में बढ़िया क्वालिटी की इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलती है। साथ ही गाड़ी में सुरक्षा के मामले में भी ध्यान रखा गया है। मिलने वाले इस इंपॉर्टेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो प्ले के साथ माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मिलने वाले इन फीचर्स की वजह से इस साल में यह कर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वालों में से एक हो सकती है।

FeatureSpecification
Rear Brake TypeDrum
Spare WheelSteel
Front Tyres175 / 60 R15
WheelsAlloy Wheels
Steering TypePower assisted (Electric)
Front Brake TypeDisc
Rear SuspensionTorsion Beam with Coil Spring
Front SuspensionMacPherson Strut with Coil Spring
Rear Tyres175 / 60 R15

Maruti Celerio 2024 का दमदार माइलेज

Maruti Celerio गाड़ी का माइलेज देखा जाए तो आपको बता दे की, इस गाड़ी में 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। दिए गए हुए इंजन की वजह से यह गाड़ी प्रति लीटर 26 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। अगर आप इसमें सीएनजी वेरिएंट लेते हो तो, पेट्रोल के मामले में सीएनजी का माइलेज ज्यादा मिलता है।

Maruti Celerio 2024 Price On Road

Maruti Celerio 2024 Price On Road की बात की जाए तो आपको बता दे की, आपको यह कार 6,25,648 तक जाती है। जिसमे इस गाड़ी की शोरूम प्राइस 5,36,500 रूपये है। 64,113 रूपये RTO, 24,535 रूपये Insurance और 500 रूपये FastTag ऐसे कुल मिलाकर 6,25,648 तक जा पहुंचती है।

यह एक बजट फ्रेंडली गाड़ी है। अगर आपको भी कम बजट में एक बेहतरीन गाड़ी की तलाश है, तो आपके लिए यह गाड़ी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment