भारत की CNG Bike जल्द ही लॉन्च होने की तैयारी में है। यह केवल भारत की नहीं, तो यह दुनिया की पहली बाइक होनेवाली है। चलिए इस बाइके के बारे में जानकारी जानते है। भारत की पहली CNG Bike Launch को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है।
CNG Bike Launch In India
CNG Bike को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमे बजाज ऑटो कम्पनी के एमडी राजीव बजाज ने CNBC TV 18 के खास बातचीत में बताया की वह अपनी कंपनी की, दुनिया की पहली सीएनबीसी बाइक जून 2024 में लॉन्च करेंगे। बातचीत में उन्होंने यह कहा की ‘यह डबल इंजन सर्कार है और हम डबल इंजन का कारोबार।
CNG से चलने वाली यह बाइक CNG इंजन की बजह से, अन्य पेट्रोल इंजन के मुकाबले काम पावर जनरेट करेगी। जिसमे 125 सीसी पेट्रोल इंजन के पावर जैसा परफॉरमंस करने के लिए इस बाइक में 150 सीसी इंजन के साथ पेश किया जा सकेगा।
बताया जा रहा है की, लॉन्च होनेवाली इस बाइक का नाम बजाज ब्रूजर होगा। इस बाइक के टेलपाइप एमिएशन को काम किया गया है। साथ में 50 फीसदी कार्बन डाई-ऑक्साइड मतलब CO2 के एमिएशन को भी कम कर दिया है। बजाज के इस धाकड़ से बाइक में सेकंड स्टोरेज सिलेंडर भी मिलने वाला है।
यह भी पढ़े – होंडा Shine का मार्केट डाउन करने आयी Hero Super Splendor Xtec 2024 का नया एडिशन, जाने डिटेल्स
बजाज कंपनी अपने इस सीएनजी बाइक प्रोडक्ट का एक नया सब ब्रांड बनाने की सोच रही है। बजाज कंपनी के इस सीएनजी बाइक की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। क्योंकि इसके पीछे की वजह, इस बाइक के मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट ज्यादा होने की वजह है।
बजाज कंपनी के एचडी राजू बजाज ने बताया कि, बजाज कंपनी की लीडरशिप ऑटो क्लीन फ्यूल मोटरसाइकिल की खास सीरीज लॉन्च होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी मतलब सीएसआर के तहत कंपनी 5 हजार करोड़ का निवेश करेगी।
बजाज कंपनी के एचडी राजू बजाज जीने ज्यादा इस बात पर जोर दिया है कि, यह सीएनजी बाइक ज्यादा माइलेज की उम्मीद रखने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ खींच लेगी। इस बाइक को अलग ब्रांड के तहत लॉन्च किए जाने की संभावना है।
CNG Bike Price In India
सीएनजी बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज जी ने इस बाइक के लॉन्चिंग के बारे में बताया है। बजाज कंपनी की तरफ से इस बाइक के लॉन्चिंग और प्राइस के बारे में कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह बाइक जल्द ही इस साल मतलब 2024 जून में लॉन्च होगी।
बजाज की यह सीएनजी बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले महंगी हो सकती है, जिसका कारण इस बाइक का मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट होगा।