Camon 30 Premier 5G: टेक्नो का 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्लेवाला Camon 30 प्रिमीअर 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्किट में एंट्री मारनेवाला है। आपको बता दे की, टेक्नो कंपनीने अपना Camon 30 की सीरीज को इस साल के फरवरी महीने में ही ग्लोबली लॉन्च कर दिया था। यह सीरीज भारतीय मार्केट में आने वाली है। इस सीरीज के Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में डिटेल से जानते है।
Camon 30 Premier 5G Specification
बताया जा रहा है की, Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन में 6.77-inch LTPO AMOLED Screen वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz होनेवाला है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में निचे दिए गए टेबल के जरिये पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते है।
Feature | Details |
---|---|
General | Android v14, Thickness: 7.9 mm (Average), Weight: 210 g (Heavy), In-Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.77-inch LTPO AMOLED Screen, Resolution: 1264 x 2780 pixels, Pixel Density: 451 ppi |
Always-on display, Corning Gorilla Glass 5, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display | |
Camera | Triple Rear Camera: 50 MP (main) + 50 MP (ultra-wide) + 50 MP (telephoto) |
4K @ 30 fps UHD Video Recording, Front Camera: 50 MP, Sony IMX890 | |
Technical | Mediatek Dimensity 8200 Chipset, Octa-Core Processor (3.1 GHz), 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM |
512 GB Inbuilt Memory (Largest), Memory Card Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster |
Battery | 5000 mAh Battery (Average), 70W Fast Charging |
Camon 30 Premier 5G का शानदार डिस्प्ले
Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की ,सोशल मिडिया के अनुसार बताया जा रहा है, इस स्मार्टफोन में 6.77-inch LTPO AMOLED Screen डिस्प्ले मिलने वाला है। मिलने वाले इस डिस्प्ले का Resolution 1264 x 2780 pixels होनेवाला है। जिसकी Pixel Density 451 ppi होगी। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 Hz मिल सकता है।
Camon 30 Premier 5G का तगड़ा प्रोसेसर
Camon 30 प्रिमीअर 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो , आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाल है। बताया जा रहा की, इसमें Mediatek Dimensity 8200 Chipset के साथ 3.1 GHz का Octa-Core Processor मिलने वाला है।
Camon 30 Premier 5G का फोटोग्राफी वाला कैमरा
बताया जा रहा है, Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमे 50 MP (main) + 50 MP (ultra-wide) + 50 MP (telephoto) कैमरे शामिल होंगे। मिलने वाले एस कैमरा की मदद से आप 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी की Video Recording कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है , जिसमे Sony IMX890 जैसे लेंस का इस्तेमाल होगा।
Camon 30 Premier 5G की बड़ी बैटरी
Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन में बड़ी तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। बताया जा रहा है की, इस स्मार्टफोन मे 5000 mAh Battery (Average) बैटरी मिलनई वाली है। जिसकी वजह से आप बेफिक्र होकर फ़ोन को दिनभर इस्तमाल कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में मिलने वाली बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफसे 70W का Fast Charging सपोर्ट भी मिलने वाला है।
Camon 30 Premier 5G Price In India
Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की टेक्नो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 34,999 रुपए हो सकती है।
यह भी पढ़े – Moto G Stylus 5G हो गया लॉन्च, बजट मे होगी कीमत, सैमसंग S24 Ultra जैसे मिलेंगे फीचर्स
Camon 30 Premier 5G Launch Date
Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन इस साल के जनवरी महीने में ग्लोबल लॉन्च हो गया है। जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए आने वाला है। ऐसा बताया जा रहा है की, भारतीय मार्केट में आने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स ग्लोबली लॉन्च किए हुए जैसे ही होंगे।