Tecno Camon 30 5G: टेक्नो कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स की सीरीज Camon 30 5G को जल्द ही भारत मे लॉन्च करने वाली है। भारत बड़ी ई- कॉमर्स कम्पनी ऐमज़ॉन (AMAZONE) पर इसकी एक माइक्रो साइट उपलब्ध की गयी है। बताया जा रहा है की टेक्नो कंपनी अपनी इस सीरीज में, Camon 30 5G और Camon 30 Premier स्मार्टफोन्स को लानेवाली है। आपको बता दे की टेक्नो कंपनीने इन स्मार्टफोन्स को इस साल के फरवरी महीने मे ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया था। भारत में आने वाले इन स्मार्टफोन के फीचर्स ज्यादातर ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध फ़ोन्स के जैसेही होनेवाले है।
Tecno Camon 30 5G Specifications
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जाए तो. आपको बता दे की बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमें 50 MP (main) + 2 MP (depth) + 0.08 MP (macro) कैमरे शामिल होंगे। साथ ही इस स्मार्टफोन में बड़ी तगड़ी बैटरी इस्तेमाल होने वाली है। जल्द ही यह भारत में लांच होने वाला है। इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।
Feature | Details |
---|---|
General | Android v14, Thickness: 7.8 mm, Slim, In-Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.78-inch AMOLED Screen, Resolution: 1080 x 2436 pixels, Pixel Density: 393 ppi, Always-on display, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display |
Camera | Triple Rear Camera: 50 MP (main) + 2 MP (depth) + 0.08 MP (macro), Front Camera: 50 MP |
Technical | Mediatek Dimensity 7020 Chipset, Octa-Core Processor (2.2 GHz), 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 256 GB Inbuilt Memory, Dedicated Memory Card Slot (up to 1 TB) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster |
Battery | 5000 mAh Battery, 70W Fast Charging |
Tecno Camon 30 5G Display
टेक्नो कंपनी अपनी इस सीरीज में, Camon 30 5G और Camon 30 Premier स्मार्टफोन्स को लानेवाली है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की, बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में 6.78-inch AMOLED Screen डिस्प्ले मिलने वाला है। मिलने वाले इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन Resolution: 1080 x 2436 pixels का होने वाला है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 393 ppi होगी। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz होनेवाला है।
Tecno Camon 30 5G Processor
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो, बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7020 Chipset के साथ Octa-Core Processor (2.2 GHz) का प्रोसेसर इस्तेमाल होने वाला है।
Tecno Camon 30 5G Camera
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करें तो आपको बता दे की, बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जिसमें 50 MP (main) + 2 MP (depth) + 0.08 MP (macro) जैसे कैमरे शामिल होंगे। जिसकी मदद से आप एचडी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोस खींच सकते हो।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के बारे में देखा जाए तो, बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। मिलने वाले इस शानदार फ्रंट कैमरा की मदद से आप हाई क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी खींच सकते हो।
Tecno Camon 30 5G Battery
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात करें तो, आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में बड़ी तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल होने वाला है। बताया जा रहा है कि, टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पावर वाली तगड़ी बैटरी इस्तेमाल होने वाली है। मिलने वाली यह तगड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 70W का Fast Charging सपोर्ट भी मिलने वाला है।
Tecno Camon 30 5G Price In India
टेक्नो के इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात कर तो, बताया जा रहा है कि 8GB RAM+ 128GB इंटरनल स्टोरेजवाले इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड कीमत 22999 रुपए हो सकती है।
Tecno Camon 30 5G Launch Date
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, यह स्मार्टफोन 2024 के फरवरी महीने में ग्लोबल मार्केट के अंदर लॉन्च किया गया था। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में लांच होने वाला है। टेक्नो कंपनी की तरफ से इसके लॉन्चिंग के बारे में कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 18 मई 2024 को लॉन्च होने वाला है।