आ गया नए कीमत मे Bajaj Chetak Electric Scooter, सिंगल फुल चार्ज मे चलेगा 127 किमी, नए अवतार के साथ ये है कीमत और खासियत

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj Chetak Electric Scooter: कुछ दिनों से यानी कुछ सालों से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसे देख वाहनों की बड़ी-बड़ी निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी बाइक्स और स्कूटर को बेहतरीन परफॉर्मेंस और आकर्षक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर रही है। ऐसे में ही आपको बता दे की बजाज कंपनी ने अपनी चेतक स्कूटर को मार्केट में पेश किया था। जब से यह स्कूटर मार्केट में आया है तब से इस स्कूटर में हर साल कुछ ना कुछ नया बदलाव देखने को मिला है। कंपनी अपने वाहनों को काफी बढ़िया बनती है, जिससे ग्राहक आकर्षित होकर खरीद सके।

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

तो चलिए आज हम बजाज कंपनी के इस Bajaj Chetak Electric Scooter इसके बारे में पूरी विशेषताएं जैसे की इस स्कूटर की टॉप रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और इस स्कूटर के कीमत के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं। पूरी जानकारी जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पूरा पढ़े।

Bajaj Chetak Electric Scooter Specifications

Bajaj Chetak Electric Scooter के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे कि यह स्कूटर दिखने में काफी आकर्षक लगता है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करता है, ऐसा कंपनी का दावा है। इस स्कूटर में बजाज कंपनी ने लिथियम आयरन बैटरी पैक दिया हुआ है। दिया हुआ यह बैटरी फुल चार्ज होने के लिए मात्र 3.30 घंटे का समय लग जाता है। इस स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

FeatureSpecification
Riding Range113 Km
Top Speed63 Kmph
Battery Charging Time4 hr 50 mins
USB Charging PortYes
Emission StandardNot Applicable
Rear Brake TypeDrum

Bajaj Chetak Electric Scooter मैं अलग-अलग वेरिएंट मौजूद है। नीचे दिए गए हुए टेबल में इसकी वेरिएंट, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ रेंज की पूरी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े – Hero Passion Pro Xtech 2024: गरीबों के बजट में हीरो की धाकड़ सी बाइक हुई लॉन्च, फीचर्स के साथ माइलेज भी खास, इतनी है कीमत

VariantPriceSpecifications
Chetak Urbane Standard [2024]₹ 1,17,909Avg. Ex-Showroom, 113 Km, 63 Kmph
Chetak Urbane TecPac [2024]₹ 1,24,567Avg. Ex-Showroom, 113 Km, 73 Kmph
Chetak Premium [2024]₹ 1,41,331Avg. Ex-Showroom, 126 Km, 73 Kmph
Chetak Premium Edition [2023]₹ 1,43,379Avg. Ex-Showroom, 108 Km, 63 Kmph

Bajaj Chetak Electric Scooter के आकर्षक फीचर्स

Bajaj Chetak Electric Scooter के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, इस स्कूटर में काफी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, लो बैट्री इंडिकेटर, घड़ी जैसे अन्य कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

साथ ही इस स्कूटर में जीपीएस नेवीगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीडिंग मोड स्विच और पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Bajaj Chetak Electric Scooter की दमदार मोटर

Bajaj Chetak Electric Scooter के दमदार मोटर के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, पहले इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर में मिलने वाली 2.9kWh की जगह अब 2024 में 3.2kWh battery पैक मिलता है। जिसकी वजह से यह स्कूटर 127 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। जिसकी टॉप स्पीड 73kmph है।

Bajaj Chetak Electric Scooter Price

Bajaj Chetak Electric Scooter मैं अलग-अलग वेरिएंट आते हैं। जिसमें Chetak Urbane Standard [2024] की कीमत ₹ 1,17,909 Avg. Ex-Showroom है।

Chetak Urbane TecPac [2024] की कीमत ₹ 1,24,567 Avg. Ex-Showroom है।

Chetak Premium [2024] की कीमत ₹ 1,41,331 Avg. Ex-Showroom है।

Chetak Premium Edition [2023] की कीमत ₹ 1,43,379 Avg. Ex-Showroom है।

VariantPriceSpecifications
Chetak Urbane Standard [2024]₹ 1,17,909Avg. Ex-Showroom, 113 Km, 63 Kmph
Chetak Urbane TecPac [2024]₹ 1,24,567Avg. Ex-Showroom, 113 Km, 73 Kmph
Chetak Premium [2024]₹ 1,41,331Avg. Ex-Showroom, 126 Km, 73 Kmph
Chetak Premium Edition [2023]₹ 1,43,379Avg. Ex-Showroom, 108 Km, 63 Kmph

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment