Hero Passion Pro Xtech 2024: गरीबों के बजट में हीरो की धाकड़ सी बाइक हुई लॉन्च, फीचर्स के साथ माइलेज भी खास, इतनी है कीमत

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Hero Passion Pro Xtec

Hero Passion Pro Xtec: भारतीय सड़कों पर तहलका मचाने वाली बाइक का नाम आता है तो, बाइक प्रेमियों के आंखों के सामने Hero Passion Pro बाइक का दृश्य आ जाता है। इस बाइक ने कुछ साल पहले से मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखा है। इसी वजह से हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसका नाम है Hero Passion Pro Xtec बाइक।

Hero Passion Pro Xtec
Hero Passion Pro Xtec

आपको बता दे कि इस Xtec बाइक में उच्च दर्जे का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। यह इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा भी हीरो कंपनी ने अपने इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक बनाया है। डिजाइन के साथ-साथ कंपनी ने इस बाइक में एरोडायनेमिक फीचर्स भी दिए हैं। तो चलिए इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

Hero Passion Pro Xtec के बढ़िया स्पेसिफिकेशंस

Hero Passion Pro Xtec बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, यह बाइक 113.2 सीसी इंजन के साथ आती है। मिलने वाले इस इंजन की वजह से यह बाइक प्रति लीटर58 किलोमीटर तक का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

SpecificationValue
Engine Capacity113.2 cc
Mileage58 kmpl
Transmission4 Speed Manual
Kerb Weight117 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height799 mm
Hero Passion Pro Xtec Highlights

Hero Passion Pro Xtec का दमदार इंजन और पावर

जैसे कि हमने ऊपर दिए गए हुए टेबल में देखा कि, Hero Passion Pro Xtec बाइक में 113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। मिलने वाला यह इंजन 19.15 डीएसपी अधिकतम पावर के साथ 9.79 एम एन एम का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो के इस बाइक में मिलने वाले इस इंजन में पोस्टपेड मैन्युअल फायर बॉक्स मिलता है। यह बाइक 4 मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली है। मिलने वाले इस दमदार इंजन की वजह से इस बाइक के माइलेज के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की यह बाइक प्रति लीटर 58 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

Hero Passion Pro Xtec के दमदार फीचर्स

हीरो के इस Hero Passion Pro Xtec बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे कि इस बाइक में आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तकनीक के आधार पर आधारित है। जिसमें यह बाइक का एलईडी हेडलाइट प्रोजेक्टर के साथ आती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। मिलने वाले इस कंसोल में ईंधन स्तर , मिस कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और कॉलर आईडी जैसे अन्य चीजे दिखता है।

यह भी पढ़े – ऐसीही और जानकारी के लिए यहाँ पर जाये

हीरो की यह Hero Passion Pro Xtec बाइक 3 अलग रंगों में उपलब्ध होने वाली है, जिसमें आपको ब्लैक विथ फोर्स सिल्वर, ब्लैक विथ पॉलिएस्टर ब्लू और कैंडी ब्लेजिंग रेड कलर्स शामिल है।

इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी करीब 10 लीटर की है। आपको बता दे कि इस बाइक के लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी कौन सी भी जानकारी नहीं दी है। जिन भी युवाओं को यह बाइक पसंद है वह लोग यह बाइक जरूर खरीदना चाहेंगे क्योंकि, बाइक जैसे फीचर्स और माइलेज कहीं देखने को नहीं मिलेंगे।

Hero Passion Pro Xtec Price

Hero Passion Pro Xtec बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की, हीरो कंपनी के इस धमाकेदार बाइक्स की शुरुआती कीमत 81,5038 रुपए से लेकर 85,938 रुपए तक होने वाली है।

Hero Passion Pro Xtec Price
Hero Passion Pro Xtec Price

पापुलर सिटीज मे Hero Passion Pro Xtec बाइक की कीमत

CityEx-Showroom Price Range (Rs.)
Mumbai80,032 – 83,657
Hyderabad80,888 – 85,088
Bangalore80,538 – 85,088
Chennai81,088 – 85,188
Kolkata81,638 – 85,538

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment