ग्राहकों के इंतजार की घडी होगी ख़त्म, Redmi Pad SE इस दिन होगा भारत में लॉन्च, इतनी होगी कीमत, मिलेंगे 5 बढ़िया फीचर्स

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Redmi Pad SE

Redmi Pad SE कि लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे। अब उन ग्राहकों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। Redmi Pad SE को पिछले साल 2023 के अगस्त महीने में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपने Redmi Pad SE की लांचिंग की डेट ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की है।

अब यह जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इस Pad में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी वजह से यूजर्स को यह Pad इस्तेमाल करने में बड़ी दिलचस्पी होगी। अगर आपको भी यह Pad खरीदना है तो आप भी इसके स्पेसिफिकेशंस जानना चाहोगे। इस लेख में इस Pad के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में साथ ही इस Pad की लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में पूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

Redmi Pad SE
Redmi Pad SE

Redmi Pad SE Specification

Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी के फीचर्स मिलने वाले हैं। इस टॅब में 8000mAh (typ), Supports 10W charging, USB Type-C जैसी बड़ी बैटरी मिलने वाली है। साथ ही इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए इस टॅब के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी जानने की कोशिश करेंगे।

Redmi Pad SE Specification
Redmi Pad SE Specification
SpecificationsDetails
Storage & RAMLPDDR4X + eMMC 5.1
RAM and ROM4GB+128GB / 6GB+128GB / 8GB+128GB
Expandable storageUp to 1TB
Dimensions255.53mm x 167.08mm x 7.36mm
DesignAluminum alloy unibody design
Display11″ FHD+ display
Resolution1920 x 1200
Refresh rateUp to 90Hz
Brightness400 nits (typ)
CertificationsTÜV Rheinland Low Blue Light Certification (Software Solution), TÜV Rheinland Flicker Free Certification
Touch sampling rateUp to 180Hz
Screen-to-body ratio84.4%
Contrast ratio1500:1
Color gamut70% NTSC
Color depth8-bit, 16.7 million colors
Rear camera8MP rear camera
Rear camera detailsf/2.0, 1.12μm pixel size
Rear video recording1080P 1920×1080 30fps, 720P 1280×720 30fps
Front camera5MP front camera
Front camera detailsf/2.2, 1.12μm pixel size
Front video recording1080P 1920×1080 30fps, 720P 1280×720 30fps
Battery & Charging8000mAh (typ), Supports 10W charging, USB Type-C
SecurityAI face unlock
Network & ConnectivityWi-Fi: 2.4GHz
AudioQuad speakers, Dolby Atmos® supported, Hi-Res Audio, 3.5mm headphone jack
SensorsVirtual ambient light sensor, Accelerometer, Hall sensor
Operating SystemMIUI Pad 14 based on Android 13

Redmi Pad SE Display

Redmi Pad SE के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इसमें आपको काफी बढ़िया क्वालिटी का बड़ा सा डिस्प्ले मिलने वाला है। इस टॅब में 11″ FHD+ display मिलने वाला है। मिलने वाला यह डिस्प्ले 1920 x 1200 रेजोल्यूशन का होने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट Up to 90Hz तक होने वाला है।

और पढ़े – 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाला Honor 90 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ इतने में, अभी ख़रीदे मौका छूट न जाये

Redmi Pad SE Specs

आपको बता दे की, इस टॅब में MIUI Pad 14 based on Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाली है। साथ ही इस टॅब में Virtual ambient light sensor, Accelerometer, Hall sensor मिलने वाला है।

इस पैड के ऑडियो सिस्टम के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इसमें Quad speakers, Dolby Atmos® supported, Hi-Res Audio, 3.5mm headphone jack का इस्तेमाल होने वाला है। जिसकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी की ऑडियो सुन सकते हो। इस पैड में AI face unlock फीचर्स भी मिलने वाला है।

Redmi Pad SE Specs
Redmi Pad SE Specs

आप इसके Expandable storage में Up to 1TB तक का सपोर्ट मिलता है। आपको बता दे की इस पैड में 3 वेरिएंट मिलने वाले हैं, जिसमें 4GB+128GB / 6GB+128GB / 8GB+128GB शामिल होंगे।

Redmi Pad SE Camera

Redmi Pad SE कैमरा के बारे मेंके बारे में बात करें तो आपको बता दी कि, इसमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा मिलने वाला है। इसमें 8MP rear camera मिलने वाला है। मिलने वाले इस रियर कैमरा का f/2.0, 1.12μm pixel size होने वाला है। इस कैमरा की मदद से आप 1080P 1920×1080 30fps, 720P 1280×720 30fps आप क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

और पढ़े – ये है 5 20k Under Best Phone, जिसमे मिलगा धासु कैमरा और तगड़ी बैटरी का सपोर्ट, देखे कोनसे है वो

आपको बता दे कि इस पैड में 5MP front camera मिलने वाला है। मिलने वाला यह कैमरा f/2.2, 1.12μm pixel size का होने वाला है। जिसकी मदद से 1080P 1920×1080 30fps, 720P 1280×720 30fps क्वालिटी की आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। और अच्छी सेल्फी खींच सकते हो।

Redmi Pad SE Battery

Redmi Pad SE Battery
Redmi Pad SE Battery

Redmi Pad SE बैटरी के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी की तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। मिलने वाली इस तगड़ी बैटरी के कारण आप दिन भर बेझिझक पैड को इस्तेमाल कर सकते हो। आपको बता दे कि इस पैड में 8000mAh (typ), Supports 10W charging, USB Type-C जैसी बड़ी तगड़ी बैटरी मिलने वाली है।

Redmi Pad SE Price

Redmi Pad SE के कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे की कंपनी की तरफ से इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर कौन सी भी घोषणा नहीं की गई है। इसमें मिलने वाले 4GB+128GB / 6GB+128GB / 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पैड की 9999 रुपए से शुरू होकर 17999 रूपये तक हो सकती है।

Redmi Pad SE Launch Date In India

Redmi Pad SE Launch Date के बारे में बात करें तो आपको बता दे की, Xaiomi कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैड के लॉन्चिंग डेट के बारे में कंफर्म किया है। आने वाले 23 अप्रैल को यह भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस पैड के कलर ऑप्शंस, कीमत और उपलब्धता के बारे में कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment