200 मेगापिक्सेल कैमरा वाला Honor 90 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ इतने में, अभी ख़रीदे मौका छूट न जाये

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Honor 90 5G

होनर कंपनी का 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाला Honor 90 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ इतने में। आप भी होनर कंपनी का यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो, और आपको भारी डिस्काउंट में यह खरीदना है, तो यह सनसनी न्यूज़ आपके लिए है। आप भी अधिक डिस्काउंट मे इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो। इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन जिसमें इस फोन का डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में सभी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।

Honor 90 5G
Honor 90 5G

Honor 90 5G Specifications

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो आपको बता दे की स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमें आपको 200 MP + 12 MP + 2 MP कैमरा मिलता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में देखा जाए तो इसमें 5000 mAh की बड़ी तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे दिए गए टेबल के जरिए पूरी जानकारी जानने की कोशिश करेंगे।

FeaturesSpecifications
Design
Thickness7.8 mm
Weight183 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeAMOLED
Size6.7 inches
Resolution1200 x 2664 pixels
Pixel Density435 ppi
Refresh Rate120 Hz
HDR SupportHDR10
Color GamutDCI-P3 wide
Brightness1600 nits
CurvatureQuad-Curved Floating
Camera
Rear Cameras200 MP + 12 MP + 2 MP
Rear Video Recording4K @ 30 fps
Front Camera50 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition
Processor Speed2.36 GHz
CPU CoresOcta Core
RAM8 GB + 5 GB Virtual RAM
Internal Storage256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Versionv5.2
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging Speed66W SuperCharge
Reverse Charging5W

Honor 90 5G Display

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी का डिस्प्ले मिलने वाला है। आपको बता दे की, होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन में 6.7 inches का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। मिलने वाले इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1200 x 2664 pixels है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 435 ppi है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Honor 90 5G Display
Honor 90 5G Display

और पढ़े – ये है 5 20k Under Best Phone, जिसमे मिलगा धासु कैमरा और तगड़ी बैटरी का सपोर्ट, देखे कोनसे है वो

Honor 90 5G Processor

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में अच्छी क्वालिटी का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जिसका स्पीड 2.36 GHz है।

हॉनर कंपनी के इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट उपलब्ध है जिसमें आपको 8GB RAM + 256GB ROM और 12GB RAM + 512GB ROM मिलती है। जिनकी कमर अलग अलग है।

Honor 90 5G Camera

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करे तो आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी का कैमरा आपको मिलने वाला है। यह कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलता है। जिसमे 200 MP + 12 MP + 2 MP कैमरा शामिल है। मिलने वाले इस कैमरा की मदद से आप 4K @ 30 fps क्वालिटी की व्हिडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।

Honor 90 5G Camera
Honor 90 5G Camera

साथ ही इस स्मार्टफोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। जिसकी मदद से आप भरी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग और अच्छी अच्छी सेल्फी खिंच सकते हो।

और पढ़े – Vivo V30 Pro: ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ धडाकेबाज फोन, मिलेगा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, कीमत और फीचर्स जाने यहापर

Honor 90 5G Battery

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात करे तो आपको बता दे की इस स्मार्टफोन आपको बड़ी तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। जिकी बजह से आप दिनभर बेफिक्र होक फ़ोन को इस्तमाल कर सकते है। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी तगड़ी बैटरी मिलती है। मिलने वाली इस तगडीसी बैटरी को चार्ज करने के लिए कम्पनी की तरफसे 66W SuperCharge चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।

Honor 90 5G Price In India

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात करे तो आपको बता दे की, होनर कंपनी के इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट मिलते है। जिसमे 8GB RAM + 256GB ROM वाले स्मार्टफोन की कीमत 29999 रूपये रखी गयी है। और इसके 12GB RAM + 512GB ROM वाले स्मार्टफोन की कीमत 31999 रूपये रखी गयी है।

Honor 90 5G Price In India Flipkart

Honor 90 5G flipkart
Honor 90 5G flipkart

होनर कंपनी के Honor 90 5G स्मार्टफोन को अगर आप फ्लिपकार्ट पर खरीदते हो तो आपको भरी भरकम छूट मिल जाएगी। आपको बता दे की फ्लिपकार्ट पर अभी इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB ROM वाले स्मार्टफोन की कीमत 25989 रूपये में मिल रहा है। साथ ही इसका 12GB RAM + 512GB ROM वाला स्मार्टफोन मात्र 27479 रूपये में मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड ऑफर भी आपको मिलती है, जिसमे आप भरी छूट प् सकते हो। तो है ना आपके लिए बेस्ट ऑफर ?

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment