Infinix Note 40 5G सीरीज हुई लॉन्च, मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत है सिर्फ इतनी

By Naresh Parve

Published on:

Follow Us
Infinix Note 40 5G

Infinix Note 40 5G सीरीज हुई लॉन्च, मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत है सिर्फ इतनी। दोस्तों आपको बता दे की इंफिनिक्स ने अपने नोट 40 5G सीरीज लॉन्च की है। इंफिनिक्स कंपनी ने इसमें आपको इंफिनिक्स नोट 40 प्रो और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबल लांचिंग की गई थी। इन स्मार्टफोन में चिताह X1 पावर्ड इंफिनिक्स कंपनी की ऑल राउंड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। खास बात आपको बता दे कि इन दोनों स्मार्टफोन में अमोलेड कर्व डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।

Infinix Note 40 5G
Infinix Note 40 5G

Infinix Note 40 5G Specifications

इंफिनिक्स कंपनी ने अपना Infinix Note 40 5G सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें दो नए मॉडल सामने आए हैं जिनको भारत में लॉन्च किया गया है। जिसमें इंफिनिक्स नोट 40 प्रो और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस स्मार्टफोन शामिल है। इन स्मार्टफोन की यह खास बात है कि इनमें इंफिनिक्स कंपनी की ऑल राउंड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इन स्मार्टफोन में फीचर्स मिलते हैं। नीचे दिए गए हुए टेबल के जरिए उनके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी लेने की कोशिश करेंगे।

SpecificationDescription
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness8.09 mm
Weight196 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Screen Size6.78 inch
Display TypeAMOLED
Resolution1080 x 2436 pixels
Pixel Density (PPI)393
Brightness1300 nits
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass
Camera
Rear Camera108 MP + 2 MP + 2 MP (Triple) with OIS
Video Recording2K @ 30 fps
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7020
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual
Storage256 GB
Expandable StorageDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging45W All Round FastCharge 2.0
Wireless Charging20W
Reverse ChargingYes
Reverse Wireless ChargingYes

Infinix Note 40 5G Display

Infinix Note 40 5G सीरीज के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी का बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में 6.78 inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन का लुक काफी शानदार लगता है। मिलने वाले इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2436 pixels होने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz होने वाला है।

Infinix Note 40 5G
Infinix Note 40 5G

READ MORE – धमाकेदार फीचर्स के साथ Xiaomi का Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

Infinix Note 40 5G Processor

Infinix Note 40 5G सीरीज के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इस्तेमाल किए गए हुए प्रोसेसर की वजह से यह स्मार्टफोन बढ़िया और स्मूथ चलता है। आपको बता दे की स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट के साथ 2.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

Infinix Note 40 5G Camera

Infinix Note 40 5G Camera
Infinix Note 40 5G Camera

Infinix Note 40 5G सीरीज स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में बढ़िया क्वालिटी का कैमरा इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे कि इन स्मार्टफोन में 108 MP + 2 MP + 2 MP (Triple) with OIS ट्रिपल रिअर कैमरा सेटअप मिलता है। मिलने वाले इस ट्रिपल कैमरा सेटअप की बजह से आप 2K @ 30 fps क्वॉलिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

Infinix Note 40 5G Battery

Infinix Note 40 5G Battery
Infinix Note 40 5G Battery

Infinix Note 40 5G सीरीज के मॉडल में बढ़िया क्वालिटी की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे की इन सीरीज में बढ़िया क्वालिटी की तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जिसमें 5000 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। दी गई हुई यह तगड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए इंफिनिक्स कंपनी की तरफ से 45W All Round FastCharge 2.0 का सपोर्ट भी मिलता है। आपको बता दे की इसमें 20W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Infinix Note 40 5G Price In India

Infinix Note 40 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे कि इस सीरीज में दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। जिसमें इंफिनिक्स नोट 40 प्रो और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस स्मार्टफोन शामिल है। आपको बता दे की इंफिनिक्स नोट 40 प्रो की कीमत ₹21,999 रखी गई है। जिसमें आपको 8GB RAM + 256 GB ROM मिलने वाली है। और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस के कीमत की बात कर तो यह स्मार्टफोन की कीमत ₹24,999 रखी गई है। इसमें आपको 12GB RAM + 256GB ROM मिलने वाली है।

READ MORE – Honor x7b 5G स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर के साथ हुआ लॉन्च! इतनी है कीमत

Infinix Note 40 5G Launch Date In India

इंफिनिक्स नोट 40 प्रो की कीमत ₹21,999 रखी गई है। जिसमें आपको 8GB RAM + 256 GB ROM मिलने वाली है। और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस के कीमत की बात कर तो यह स्मार्टफोन की कीमत ₹24,999 रखी गई है। इसमें आपको 12GB RAM + 256GB ROM मिलने वाली है। आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जेसी इकॉमर्स कंपनी वेबसाइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। जिसमें आप क्रेडिट कार्ड और इंस्टेंट पेमेंट करने पर भारी छूट भी पा सकते हो।

Naresh Parve

Welcome to hyfymobi, your ultimate destination for the latest updates in the world of technology, mobile offers, and automobile news. We pride ourselves on being your go-to source for comprehensive information, insightful reviews, and exciting offers in these dynamic industries.

Leave a Comment