Tecno Pova 6 Ultra 5G स्मार्टफोन जल्द ही हो सकता है लॉन्च,जाने खबर
Tecno कंपनि ने फरवरी महीने में सेमी ट्रांसपेरेंट डिजाइन पर बना हुआ Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था, जो 19,999 रुपये में मार्केट के अंदर के अंदर बिक रहा है।
Image Credit - Google
अब खबर सामने आई है कि टेक्नो कंपनी इसी सीरीज का नया मोबाइल लाने की तैयारी कर रही है, जिसको Tecno Pova 6 Ultra 5G नाम से लॉन्च किया जानेवाला है । इस स्मार्टफोन की डिटेल टेक वेबसाइट गिज़मोचाइना के जरिये सामने आई है।
Image Credit - Google
आनेवाले अपकमिंग टेक्नो स्मार्टफोन को चाइनीज डाटाबेस में स्पॉट किया गया है, जो इसका पूरा नाम Tecno Pova 6 Ultra 5G बताया गया है।
Image Credit - Google
रिपोर्ट में शेयर की गई जानकारी के अनुसार यह मोबाइल “LI8“ मॉडल नंबर वाला होगा। स्मार्टफोन के लीक में अन्य डिटेल सामने नहीं आई है,
Image Credit - Google
लेकिन फोन के नाम से यह जरूर साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में Pova 6 Ultra 5G मार्केट में एंट्री मारने वाला है।
Image Credit - Google
यह ‘Pova 6 Series’ का सबसे ज्यादा एडवांस और पवारफुल स्मार्टफोन होगा।