ऑटोमोबाइल बाजार में Hero Super Splendor Xtec स्पोर्ट जैसी लुक वाली बाइक्स की डिमांड बाजार में बढ़ती ही जा रही है।
इसी बीच हीरो कंपनी की Hero Super Splendor Xtec बाइक लोगों में काफी लोकप्रिय हो रही है। आपको बता दे की कंपनी ने इसमें अपडेटेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन से यह बाइक सभी लोगों का दिल जीत रही है।
चलिए इस बाइक के सभी फीचर्स, इंजन, माइलेज और इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
यह इंजन 7500 आरपीएम के साथ 10.84 पी एस की शक्ति और 6000 आर पी एम पे 10.6 एन एम का टॉर्क जनरेट करता है।
हीरो के इस बाइक में डिजिटल कंसोल में डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। मिलने वाले इस डिस्प्ले में बाइक का स्पीड, फ्यूल का लेवल की जानकारी देता है। आपको बता दे की इसमें एसएमएस और मिस कॉल सुविधा के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट कनेक्टिविटी दी गई है।
हीरो कंपनी के Super Splendor Xtec बाइक में दो वेरिएंट आते हैं।
जिसमें Super Splendor Xtec Drum और Super Splendor Xtec Disc वेरिएंट शामिल है।
Super Splendor Xtec Drum ₹ 85,170 Drum Brakes, Alloy Wheels
Ex-Showroom Price
Super Splendor Xtec Disc ₹ 89,245 Disc Brakes, Alloy Wheels
होंडा Shine का मार्केट डाउन करने आयी Hero Super Splendor Xtec 2024 का नया एडिशन, जाने डिटेल्स