OnePlus Ace 3 Pro

100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा OnePlus का यह स्मार्टफोन, जल्द ही होगा लॉन्च

Image Source - GOOGLE

वनप्लस ऐस 3 प्रो के जुलाई में लॉन्च होने की अफवाह है। इसके कई विशिष्ट उदाहरण लीक हो चुके हैं। फोन को 3C सर्टिफिकेशन भी मिला है ।

Image Source - GOOGLE

जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का सबसे मजबूत पक्ष इसकी बैटरी क्षमता है। पहली बार किसी स्मार्टफोन में 6000 एमएएच से बड़ी बैटरी होने की बात कही जा रही है। 

Image Source - GOOGLE

आइये प्राप्त जानकारी के अनुसार अगला वनप्लस ऐस 3 प्रो कैसा होगा।

Image Source - GOOGLE

Display

वनप्लस ऐस 3 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच BOE 8T LTPO डिस्प्ले शामिल है।

Image Source - GOOGLE

Camera

इसके पीछे की तरफ 50- मिनट, 8- मिनट और 2- मिनट का ट्रिपल कैमरा है। सामने 16 स्क्रीन का सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है।

Image Source - GOOGLE

Battery

वनप्लस ऐस 3 प्रो के लिए टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा है। कि यह 6100 एमएएच बैटरी से लैस होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। और ये बैटरी अल्ट्रा हाई डेंसिटी होगी। 

Image Source - GOOGLE

Launching

वनप्लस ऐस 3 प्रो के जुलाई में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह ऐस 3 सीरीज का तीसरा संस्करण होगा। इससे पहले कंपनी ने Ace 3 और Ace 3V लॉन्च किया था। वनप्लस ऐस 3 प्रो कथित तौर पर सीरीज का सबसे खास स्मार्टफोन होगा। 

Image Source - GOOGLE