Camon 30 Premier 5G

टेक्नो का Camon 30 Premier 5G हुआ लॉन्च, जाने पूरी डिटेल 

Camon 30 Premier 5G

Camon 30 की सीरीज को इस साल के फरवरी महीने में ही ग्लोबली लॉन्च कर दिया था। यह सीरीज भारतीय मार्केट में आने वाली है। इस सीरीज के Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में डिटेल से जानते है।

डिस्प्ले 

सोशल मिडिया के अनुसार बताया जा रहा है, इस स्मार्टफोन में 6.77-inch LTPO AMOLED Screen डिस्प्ले मिलने वाला है। 

प्रोसेसर 

इसमें  Mediatek Dimensity 8200 Chipset के साथ 3.1 GHz का Octa-Core Processor मिलने वाला है।

कैमरा 

बताया जा रहा है, Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमे 50 MP (main) + 50 MP (ultra-wide) + 50 MP (telephoto) कैमरे शामिल होंगे।

बैटरी 

बताया जा रहा है की, इस स्मार्टफोन मे 5000 mAh Battery (Average) बैटरी मिलनई वाली है। जिसकी वजह से आप बेफिक्र होकर फ़ोन को दिनभर इस्तमाल कर सकते हो।

एक्सपेक्टेड कीमत 

आपको बता दे की टेक्नो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 34,999 रुपए हो सकती है।

लॉन्चिंग 

आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन इस साल के जनवरी महीने में ग्लोबल लॉन्च हो गया है। जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए आने वाला है।

पूरा पढ़े 

टेक्नो का 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्लेवाला Camon 30 प्रिमीअर 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्किट में एंट्री मारनेवाला है।