Redmi Pad SE कि लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे। अब उन ग्राहकों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है।
पिछले साल 2023 के अगस्त महीने में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
इस टॅब में 8000mAh (typ), Supports 10W charging, USB Type-C जैसी बड़ी बैटरी मिलने वाली है।
इस टॅब में 11″ FHD+ display मिलने वाला है। मिलने वाला यह डिस्प्ले 1920 x 1200 रेजोल्यूशन का होने वाला है।
इस टॅब में MIUI Pad 14 based on Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाली है।
इसमें Quad speakers, Dolby Atmos® supported, Hi-Res Audio, 3.5mm headphone jack का इस्तेमाल होने वाला है।
इसमें 8MP rear camera मिलने वाला है। मिलने वाले इस रियर कैमरा का f/2.0, 1.12μm pixel size होने वाला है।
Redmi Pad SE के कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे की कंपनी की तरफ से इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर कौन सी भी घोषणा नहीं की गई है।
सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पैड की 9999 रुपए से शुरू होकर 17999 रूपये तक हो सकती है।
Xaiomi कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैड के लॉन्चिंग डेट के बारे में कंफर्म किया है। आने वाले 23 अप्रैल को यह भारत में लॉन्च किया जाएगा।
ग्राहकों के इंतजार की घडी होगी ख़त्म, Redmi Pad SE इस दिन होगा भारत में लॉन्च, इतनी होगी कीमत, मिलेंगे 5 बढ़िया फीचर्स