POCO F6 5G

पोको कंपनी बाजार में अपने बेजोड़ और बेहतरीन स्मार्टफोन के जरिए दिन-ब-दिन लोगों के दिलों पर राज करती है

POCO F6 5G

इसी कड़ी में कंपनी ने एक और शानदार स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है। जिसका नाम POCO F6 5G है।

POCO F6 5G

साथ ही इसकी कीमत भी बेहद किफायती है। जो इसे और भी खास बनाती है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

प्रोसेसर

स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए POCO F6 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो 4-नैनोमीटर प्रोसेस पर आधारित है। 

कूलिंग

POCO F6 5G में 4800mm² POCO ICELOOP सिस्टम है। जो सामान्य कूलिंग विकल्पों की तुलना में 3 गुना बेहतर कूलिंग प्रदान कर सकता है।

डिस्प्ले

उपयोगकर्ताओं को 1.5K पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स अधिकतम लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480 Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160 Hz PWM इन सपोर्ट करता है 

कैमरा

POCO F6 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

बैटरी

POCO F6 5G 5000 एमएएच की बैटरी से सुसज्जित है। इसके अलावा इसमें आपको फास्ट चार्जिंग के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

कीमत 

इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट महज 29,999 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, इस स्मार्टफोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रही। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल यानी 12GB RAM + 512 स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Realme का जबरदस्त लुक और ऍडव्हान्स फीचर्सवाला यह स्मार्टफोन जल्द हि होगा लॉन्च।