Kawasaki Ninja ZX-4RR

भारत में गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए कावासाकी ने भारत में बिक्री के लिए सबसे महंगी 400cc बाइक Ninja ZX-4RR लॉन्च कर दी है।

बाइक की डिजाइन लोगों को अपना दीवाना बनाएगी। चलिए Kawasaki Ninja ZX-4RR बाइक की डिजाइन को विस्तार से जानते हैं। 

डिजाइन की बात करें तो निंजा ZX-4RR डिजाइन के मुताबिक आक्रामक दिखती है और हर तरह से यह एक स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक में स्प्लिट LED हेडलाइट और शार्प फ्रंट प्रोफाइल है जो कि मौजूदा निंजा ZX-6R पर देखने को मिलता है। 

Design

कावासाकी नई Ninja ZX-4RR को लाइम ग्रीन के सिंगल पेंट स्कीम में पेश कर रही है।

Colour

इंजन की बात करें तो Ninja ZX-4RR को सबसे खास बनाने वाला इसका इंजन है। यह 399cc इनलाइन फोर-सिलेंडर मोटर है जो 14,500rpm पर 80bhp तथा 13,000rpm पर 39Nm बनाता है। इस बाइक के मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें क्विकशिफ्टर भी है। 

Powerful Engine

इस बाइक का हार्डवेयर भी काफी प्रीमियम है क्योंकि बाइक 37mm SFF-BP USD फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड रियर शॉक पर चलती है, ये दोनों ही एडजस्टेबल हैं। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में 17-इंच के पहियों पर लगे डुअल 290mm फ्रंट और सिंगल 220mm रियर डिस्क दिए गए हैं।

Features

Ninja ZX-4RR के प्राइस की बात करें तो यह अपने भाई ZX-4R की तुलना में, 4RR बाइक की कीमत 61,000 रुपये ज़्यादा है। Kawasaki निंजा ZX-4RR का 400cc कैटेगरी में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। 

Price

New Ambassador Car Launch Date In India 2024, जाने डिटेल