ऐसे में ही कंपनी ने अपनी Maruti Celerio कार को पहले से ही लॉन्च किया हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस कार के 2024 का नया अपडेट।
कंपनी दावा कर रही है कि गाड़ी के इंजन में काफी मात्रा में बेहतरीन सा बदलाव किया गया है।
मारुति के इस गाड़ी में 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। मिलने वाले इस इंजन की वजह से यह कर ज्यादा शक्तिशाली है।
2024 साल में इस गाड़ी में इंजन और गाड़ी की डिजाइन में कुछ बदलाव करके मार्केट में फिर से लांच कर रही है।
कम कीमत में अच्छी माइलेज और शानदार फीचर्स जैसी कार खरीदने वालों को यह गाड़ी शानदार विकल्प साबित हो सकती है।
आपको बता दे की, इस कर में बढ़िया क्वालिटी की इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलती है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मिलने वाले इन फीचर्स की वजह से इस साल में यह कर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वालों में से एक हो सकती है।
इस गाड़ी में 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। दिए गए हुए इंजन की वजह से यह गाड़ी प्रति लीटर 26 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
यह कार 6,25,648 तक जाती है। जिसमे इस गाड़ी की शोरूम प्राइस 5,36,500 रूपये है। 64,113 रूपये RTO, 24,535 रूपये Insurance और 500 रूपये FastTag ऐसे कुल मिलाकर 6,25,648 तक जा पहुंचती है।