भारत की पहली CNG Bike Launch को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है।
CNG Bike को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमे बजाज ऑटो कम्पनी के एमडी राजीव बजाज ने CNBC TV 18 के खास बातचीत में बताया की वह अ
125 सीसी पेट्रोल इंजन के पावर जैसा परफॉरमंस करने के लिए इस बाइक में 150 सीसी इंजन के साथ पेश किया जा सकेगा।
बताया जा रहा है की, लॉन्च होनेवाली इस बाइक का नाम बजाज ब्रूजर होगा।
इस बाइक के टेलपाइप एमिएशन को काम किया गया है। साथ में 50 फीसदी कार्बन डाई-ऑक्साइड मतलब CO2 के एमिएशन को भी कम कर दिया है।
सीएनजी बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज जी ने इस बाइक के लॉन्चिंग के बारे में बताया है।
बजाज कंपनी की तरफ से इस बाइक के लॉन्चिंग और प्राइस के बारे में कौन सी भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह बाइक जल्द ही इस साल मतलब 2024 जून में लॉन्च होगी।
बजाज की यह सीएनजी बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले महंगी हो सकती है, जिसका कारण इस बाइक का मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट होगा।
CNG Bike Launch होगी 2024 के इस महीने, भारत की नहीं, दुनिया की पहली बाइक होगी यह, जाने विस्तार से